Hindi Muhavare aur arth ( हिन्दी मुहावरा का अर्थ और वाक्य )
हिन्दी मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य में प्रयोग Hindi Muhavare aur arth मुहावरों के शब्दों का प्रत्यक्ष अर्थ नहीं बल्कि लाक्षणिक या सांकेतिक अर्थ लिया जाता है. उदाहरण के लिए 'उतारना'शब्द ले. इसका वास्तविक अर्थ 'ऊपर से नीचे लाना 'है. अगर हम 'गाड़ी से उतरना ' या टेबुल से उतरता कहे तो ऐसा कहना मुहावरा नहीं होगा क्योंकि इन दोनों कथनो में 'उतारना 'का असली अर्थ लिया गया है. हाँ अगर 'नक्सा उतारना ' या 'दिल से उतारना 'कहे तो ये मुहावरा कहलायेंगे, क्योंकि इन दोनों अवस्थाओं में सांकेतिक अर्थ लिये गये हैं. मुहावरा का परिभाषा ऐसे वाक्यांश जो अपने सामान्य अर्थ ग्रहण कर लेते हैं, उन्हें मुहावरा कहते हैं. उदाहरण के लिए 'अगर-मगर करना' का अर्थ है -टालमटोल करना| नीचे हिंदी मे प्रचलित कुछ मुहावरे के अर्थ तथा उनके प्रयोग दिए गए हैं :-